झारखंड की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है, कि मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की 13वीं किस्त जल्द ही आपके बैंक खातों में आने वाली है। यह योजना झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।
अगर आप भी इस योजना की एक लाभार्थी महिला हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। तो आइए आखिरकार जानते हैं कि 13वीं किस्त की राशि ₹2500 कब आएगी, कितनी राशि मिलेगी और इसे चेक कैसे करना है। सभी जानकारी इस लेख में दी गई है इसे ध्यानपूर्वक पड़े।
मैया सम्मान योजना क्या है?
मैया सम्मान योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत 18 से 50 साल की उम्र की पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि सीधे उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर होती है। इसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है। अब तक इस योजना के तहत लाखों महिलाओं को लाभ मिल चुका है।
13वीं किस्त को लेकर आया बड़ी खुशखबरी
सूत्रों के मुताबिक, मैया सम्मान योजना की 13वीं किस्त अगस्त 2025 के अंत तक, यानी 31 अगस्त 2025 तक लाभार्थियों के खातों में जमा हो सकती है। सरकार ने यह घोषणा किया है कि राशि समय पर ट्रांसफर हो, ताकि पात्र महिलाएं बिना किसी देरी के इसका लाभ उठा सकें। यह 13वीं किस्त की राशि 2500 रुपये सीधे आपके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए आएगी।
मईया सम्मान योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी झारखंड का निवासी होना चाहिए।आवेदक का उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।बैंक खाता आधार से लिंक्ड होना अनिवार्य है।आवेदक के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या पेंशन धारक नहीं होनी चाहिए।परिवार के पास झारखंड सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड होना चाहिए।पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
मैया सम्मान योजना 13वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएं।होमपेज पर ‘Check Payment Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालें।स्टेटस चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने भुगतान की बोरी स्थिति सामने आ जाएगी जिसे देख सकते हैं।अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर संपर्क करें।
अगर किस्त नहीं मिली तो क्या करें?
कई बार तकनीकी कर्ण की वजह से भुगतान होने में देरी हो जाती है जिससे योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं होती है तो लाभार्थी परेशान हो जाते हैं इसलिए और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सबसे पहले अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट चेक करवाना होगा जिससे इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि आपका बैंक खाता चालू है या नहीं और आधार सेटिंग चालू है या नहीं अगर नहीं तो उसे जल्द से जल्द चालू करवा लें तभी आपको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।